Ehsaas
Some Poetic Musings - random thoughts in different moods
थोड़ी सी खुशी जो नसीब हो
तो कैद करले उस एहसास को
ये कमबख्त ग़म
कब दिल मे ठिकाना बना ले
x------------------x
गिले- शिकवे और रंजिशों में
गवा दिए हसीन पलो को
कर ले थोड़ी सी मोहब्बत भी
बड़ी बेवफ़ा होती है ये साँसे
x------------------x
ज़िंदगी के उस दौर मेँ हूँ
जहा परवाह नहीं
ज़माने के उसूलों की
उम्मीद भी खुद से है और शिकायत भी
x------------------x
निकल पड़े थे हम तो
किस्मत अपनी आज़माने
पर हो गई उसी राह पर
मुलाकात अपनी तकदीर से
x------------------x
कर अपनी नज़र को बुलंद
और देख आसमाँ की ओर
मंज़िल तेरी वही है
बस उड़ान भरने की देरी है
x------------------x
ज़रा इत्मीनान तो रख
सफ़र बहुत लंबा है
बड़ी मशक्कत के बाद ही
मंज़िलें हासिल होती है
x------------------x
अपने मुकाम हासिल करने की दौड़ में
ज़िंदगी की रफ़्तार इतनी न बढ़ जाए
कि अपनों के चेहरे हो जाए धुंधले
और नज़र ना आए
x------------------x
एक ही मुलाकात का क्या असर हुआ
काबिलियत पर खुद की शक होने लगा
संभाल कर रखा था जो दिल
वो भी अजनबी हो गया
x------------------x
मर्ज़ -ए- इश्क भी क्या अजीब है
दर्द भी हो तुम
और दवा भी तुम
x------------------x
लफ़्ज़ों के क्या मायने
जब ख़ामोशी से बयां हो
दिल की दास्तां
-Dr Angelica
Kya baat he...!! Bahot khub..
ReplyDeleteTouchy
Thanks a lot ! Sorry don't know who u r as it says anonymous
DeleteGreat job angelica
ReplyDeleteThanks! Sorry don't know who u r as it shows anonymous
DeleteLovely Anjelica. Me and my friend always had jugalbandi on sheroshayari.
ReplyDeleteThough commented as anonymous ..you know me as CP😄
U r one of my inspirations ! I love ur style of writing ! Thanks again
DeleteGreat work Angelica
ReplyDeleteThanks a lot !
ReplyDelete