Posts

Showing posts from July, 2021

Is Qadar

  तू मिला है मुझे इस क़दर जैसे तन्हा को मिले हमसफर जैसे मरने वाले को ज़िन्दगी जैसे तरसे को मिले पानी तू मिला है मुझे इस क़दर जैसे मिले गुमशुदा को मंजिल जैसे तपती धूप में छाया जैसे अंधेरे में उजाला तू मिला है मुझे इस क़दर जैसे मायूसी में आशा की किरण जैसे पूरी हो कोई ख्वाहिश जैसे गर्मी में हो बारिश तू मिला है मुझे इस क़दर जैसे दर्द में मिले सुकून जैसे शोर में खामोशी जैसे उदासी में हो खुशी   - Dr. Angelica