Ehsaas
Some Poetic Musings - random thoughts in different moods थोड़ी सी खुशी जो नसीब हो तो कैद करले उस एहसास को ये कमबख्त ग़म कब दिल मे ठिकाना बना ले x------------------x गिले- शिकवे और रंजिशों में गवा दिए हसीन पलो को कर ले थोड़ी सी मोहब्बत भी बड़ी बेवफ़ा होती है ये साँसे x------------------x ज़िंदगी के उस दौर मेँ हूँ जहा परवाह नहीं ज़माने के उसूलों की उम्मीद भी खुद से है और शिकायत भी x------------------x निकल पड़े थे हम तो किस्मत अपनी आज़माने पर हो गई उसी राह पर मुलाकात अपनी तकदीर से x------------------x कर अपनी नज़र को बुलंद और देख आसमाँ की ओर मंज़िल तेरी वही है बस उड़ान भरने की देरी है x------------------x ज़रा इत्मीनान तो रख सफ़र बहुत लंबा है बड़ी मशक्कत के बाद ही मंज़िलें हासिल होती है x------------------x अपने मुकाम हासिल करने की दौड़ में ज़िंदगी की रफ़्तार इतनी न बढ़ जाए कि अपनों के चेहरे हो जाए धुंधले और नज़र ना आए x------------------x एक ही मुलाकात का क्य...